Video Photo

Ambica panel | smart panels | Motor Protection Device | Digital panels |

 पानी के लिए समर्सिबल पंप का इस्तेमाल अधिकतम खेतों में और घरों में किया जाता है। जैसे जैसे फजल का स्तर नीचे जा रहा है वैसे वैसे समर्सिबल पंप का इस्तेमाल ज्यादा हो रहा है।  मगर पंप के अच्छे प्रदर्शन और लम्बी आयु के लिए जरुरी है। एक कंट्रोलर वास्तव में पंप को चालू और बंद करने का काम तो एक नार्मल स्टार्ट भी कर सकते है।  लेकिन जब पंप और उसके सभी हिस्से की सुरक्षा की बात करते है तब पंप कंट्रोलर का चुनना अनिवार्य हो जाता है। पंप स्टार्टर ऐसी सिर्फ ओवरलोड की सुरक्षा मिल सकती है। लेकिन पंप कंट्रोलर एक एडवांस स्टार्ट है जिसमे ओवरलोड अंडर करंट ओवर वोल्टेज, अंडर वोल्टेज, शॉर्ट सर्किट, रॉटर लॉक, रिवर्स करंट अन बैलेंस वोल्टेज अनबैलेंस वगैरह ऐसी पंप को नुकसान होने से बचाता है। अम्बिका इलेक्ट्रिक कंपनी का स्मार्ट डिजिटल कंट्रोल पैनल इस श्रेणी का सबसे प्रोडक्ट है। इस कंट्रोल पैनल में बहुत ही ताकत और कांटेक्ट का इस्तेमाल किया गया है जो दो सौ अस्सी वॉल्ट से लेकर पाँच सौ पचास वाटेज में भी आसानी से काम कर सकता है। इसी वजह ऐसी जहाँ वोल्टेज का उतार बार बार होता है वैसे गाँव और देहात में भी उसका इस्तेमाल बेहद ही लाभदायक होता है।  जब मोटर overload होती है तब panel में लगा हुआ controller वह तुरंत ही मोटर की supply को बंद कर देता है और मोटर की wiring जलने से बचाता है।  panel के दरवाजे पर three display वाला controller लगा गया है।  उसमे स्टेप बाय स्टेप तीन फेज का वोल्टेज और एम्पियर दिखाता है जिससे किसान को मोटर का करंट मेजर करने में आसानी रहे।  उसमें एक ऑटो सेट का बटन भी दिया है। जिससे किसान मोटर के लिए ampere के हिसाब से रिले का setting कर सके। इस controller की एक और भी खासियत है कि यह minus five degree से लेकर पचास डिग्री तापमान में भी आसानी से वर्क कर सकता है। इसीलिए यह पल ठंड या गर्मी वाले दोनों इलाकों में काम कर सकता है। smart digital control panel कई सारे रेंज में उपलब्ध है। जैसे कि तीस एप से लेके तीन सौ एप तक बहुत रेंज में उपलब्ध है।  अम्बिका electric कंपनी का यह पैनल जो समर्सिबल मोटर की सुरक्षा के लिए  ऐसे ही ज्यादा जानकारी के लिए हमारे चैनल को लाइक, शेयर एंड सब्स्क्राइब 

Share This Video

Comment

Do you want to get our quality service for your business?