150 HP star delta panel installation video
नमस्कार किसान मित्रों मैं किरण पंचाल अंबिका electric channel में आपका हार्दिक स्वागत करता हूँ। आज हम अंबिका company का सौ HP star delta panel के बारे में जानेंगे और उसे borewell पे कैसे install करते हैं वो हम सीखेंगे। किसान मित्रों आप यह panel का इस्तेमाल three page star delta motor में ही कर सकते हो। अब हम यह panel का borewell में कैसे install करते हैं वह सीखेंगे तो video के अंत तक बने रहे।
यह input तीन तारों का connection में कर देंगे। power three page ही होना चाहिए single phase power में setting नहीं होगा।
फिर हम wall selector से voltage check करेंगे तीनों phase में voltage एक समान ही आना चाहिए। उसके बाद हम panel का door खोलेंगे और auto switch में देखेंगे की कौन-सी बत्ती हो रही है। अगर auto switch में daily वाली बत्ती हो रही है तो हमारा input connection सही है। अगर auto switch में faulty supply वाली बत्ती हो रही है तो हमारा input connection गलत है। उसको सही करने के लिए हम पहले निकाल देंगे।
अब हम panel में input connection में से दो तार को उलट सुलट करेंगे लाल वाला और पीला वाला।
fuse लगा देंगे और power को on करेंगे।
अब हमको एक minute राह देखनी इसी बीच हम auto switch के button के बारे में जान लेते हैं। अगर motor को automatic चालू करना है तो आप यह button को auto में रखिए। अगर आप manually चालू बंद करना है तो आप यह button को SPV में रखिए आपको यह button नीचे bypass नहीं करना है वरना आपकी motor जलने का खतरा रहता है। अब हमारी दरवाजे पर green बत्ती हो चुकी है तो हम panel को एक बार चालू बंद करके देख लेंगे। उसके बाद हम power supply को बंद करके motor के connection करेंगे। Motor के connection करते समय आपको ध्यान देना है की aluminium cable का use नहीं करना है और कहीं भी तार loose नहीं रखना है वरना जलने का problem रहेगा।
अब हम power supply को on करेंगे। हमें हरी बत्ती होने का इंतजार करना एक minute तक उसके बाद हम panel को चालू करेंगे। अगर आपकी motor उलटी घूम रही है तो motor के कोई भी दो phase को उलट सुलट करना मतलब आपको total चार wire को बदलना कहीं किसान क्या करते है इजमें से तार घुमा देते है इसी वजह से पैन चालू नहीं होगा। इसीलिए आपको मोटर के तार ही घुमाना है। अब हमारी मोटर सही चलने के बाद हम relay का setting करेंगे। आप यहाँ से relay को कम कर सकते हो। आपको देखना है की relay में जितनी लाल बत्ती हो रही है उससे आपको हरी बत्ती एक set करनी है। आपको यह relay का button okay side ही रखना है आपको उसे bypass नहीं रखना है वरना motor जलने का खतरा रहेगा। अगर motor में कोई दिक्कत होती है तब motor का ampere जाता है तब हमारे relay overload होकर motor की supply को बंद कर देती है। तब relay में सब लाल बत्ती हो जाती है तब आप relay का ये reset वाला button दबाकर relay को reset कर सकते हो। यह starlet timer है उसे अपनी motor के हिसाब से set करना है आप minimum पाँच second से लेके सात second तक chat कर सकते हो। video को अंत तक देखने के लिए धन्यवाद। ऐसे ही अधिक video देखने के लिए हमारे channel को like, share and subscribe करो।
Share This Video