News Photo

ATS panel full installation process || How to install ATS panel

ATS PANELS INSTALLATION

Assess your power requirements:

Determine the power needs of your electrical system to select the appropriate capacity and size for your ATS panel.

Choose the right location:

Select a suitable location for the ATS panel installation. It should be easily accessible, well-ventilated, and away from moisture, direct sunlight, and flammable materials.

Gather the necessary tools and equipment:

Ensure you have all the required tools and equipment for the installation process, including appropriate wiring, cables, conduits, connectors, and safety gear.

Disconnect the power source:

Before starting the installation, disconnect the power source and ensure that the electrical system is completely shut off to avoid any potential electrical hazards.

Mount the ATS panel:

Install the ATS panel securely on the wall or mounting surface using appropriate brackets or supports. Follow the manufacturer's guidelines and local electrical codes for proper mounting.

Connect the power sources:

Connect the utility power source (main power)  respective terminals on the ATS panel. Follow the manufacturer's instructions and ensure proper wiring connections.

It's crucial to consult a qualified electrician or professional for the installation of ATS panels, as they have the necessary expertise to handle electrical systems safely and effectively.

 

 

  नमस्कार किसान मित्रों आज हम देखेंगे अंबिका company का eighty star delta MCCB panel जो चालीस HP से लेके तीन सौ HP तक borewell पर कैसे install करते है वह हम देखेंगे।  यह control panel में चालीस HP से लेके तीन सौ HP तक installation same ही रहेगा।  यह पैनल का सेटिंग थ्री फेज पॉवर में ही होगा। सिंगल फेज पॉवर में नहीं होगा। यह input तीन तारों का connection fuse में कर देंगे। 

फिर हम w selector से voltage check करेंगे तीनों phase में voltage। एक समान ही आना चाहिए।  उसके बाद हम panel के door खोलेंगे और auto switch में कौन-सी बत्ती हो रही है वो हम देखेंगे अगर auto switch में daily वाली बत्ती हो रही है तो आपका input connection सही है। अगर auto switch में faulty supply वाली बत्ती हो रही है। तो आपका input connection सही नहीं है, उसे सही करने के लिए हम input तारों में से लाल और पीले तार को उलट सुलट करेंगे। 

उसके बाद हमारी daily वाली बत्ती हो जाएगी।  अब हम auto switch के button के बारे में जानेंगे।  Panel को automatic चालू करना है तो आपको ये button को auto में रखना है।  अगर panel को button से चालू बंद करना है तो आपको ये button को SPP में रखना है।  आपको ये button को manual mode में नहीं रखना है।  उसमें motor का जलने का खतरा रहता है।  अब हम panel को एक बार चालू बंद करके देखेंगे। 

उसके बाद हम फ्यूज निकाल कर मोटर के कनेक्शन कर देंगे 

कनेक्शन करते समय ध्यान देना है की एल्युमिनियम केबल का नहीं करना है।  उसमें connection जलने का problem रहता है।  अगर आपके पास aluminium cable है तो आगे copper का तार लगा दे और joint करके panel में दे।  अब हम fuse लगा देंगे और एक मिनट रहा देखेंगे उसके बाद। हम पैनल को ऑन करेंगे। 

अगर आपकी motor उलटी घूम रही है तो आपको नीचे output से ही तार उलट सुलट करना है। अगर हम fuse में से तार घुमा देंगे तो हमारा panel चालू नहीं होगा। इसीलिए motor के तार को ही घुमाना है। 

अब हम motor को on करेंगे उसके बाद relay का setting करेंगे।  आप यहाँ ऐसी रिले को कम ज्यादा कर सकते हैं। 

आपकी रिले में जितनी लाल बत्ती हो रही है उससे एक हरी बत्ती ज्यादा share करनी है।  आपको ये relay का button okay side ही रखना है।  अगर motor में कोई दिक्कत होती है तब motor का ampere जाता है।  तब हमारे relay overload होकर motor की supply को बंद कर देती है।  तब relay में सब लाल बत्ती हो जाती है।  इसी सिचुएशन में आप रिले का यह रट वाला बटन दबाकर रिले को reset कर सकते हो 

यह star delta timer है उसे आप यहाँ से कम ज्यादा कर सकते हो।  यह टाइम को maximum पाँच सेकंड ही set करना है, उससे ज्यादा नहीं करना है।  अभी आपको panel का पूरा setting हो गया है। ऐसे ही video देखने के लिए channel को like, share and subscribe करें।

Share This News

Comment

Do you want to get our quality service for your business?