News Photo

3 HP phase panels processing | full installation process in three hp panel

  नमस्कार किसान मित्रों मैं किरण पंचाल अम्बिका electric channel में आपका हार्दिक स्वागत करता हूँ।  आज हम अम्बिका company का three page  सात ए प dual panel के बारे में जानेंगे और उसे बोरवेल पे कैसे install करते हैं वह सीखेंगे। किसान मित्रों यही रेंज में तीन HP पाँच HP और सात HP का panel आता है तो ये सभी panel का installation same ही रहेगा। किसान मित्रों यह panel के बारे में बात करे तो यहाँ पर दरवाजे पर company ने बहुत ही quality का एक digital meter दिया है,  जिसमें volt और ampere अलग अलग display में दिखाता है।  उसके साथ में company ने on of push button और एक LED indicator lamp भी दिया है।  किसान मित्रों panel के door खोलेंगे तो हमें अंदर heavy duty auto seat देखने मिलेगी और उसके साथ में जो low voltage में भी आसानी से work कर सके वैसा contractor भी company ने दिया है और अच्छी quality की overload relay भी दे रखी है। किसान को connection लगाने में आसानी रहे और जलने का कोई problem न आए। इसीलिए company ने साठ एप के दो connector भी दिए है। किसान मित्रों अब हम बोरवेल पर पैनल को install कैसे करते हैं वह सीखेंगे तो video के अंत तक बने रहे। 

किसान मित्रों यह पैनल का सेटिंग थ्री पेज पॉवर में ही होगा। सिंगल पेज पॉवर में नहीं होगा। पहले हम पॉवर सप्लाई को ऑफ करेंगे और उसके बाद हम जहाँ आरोप मेन सप्लाई लिखा हुआ है वहाँ आरोप हम इनपुट कनेक्शन करेंगे। 

अब हम power supply को on करेंगे। उसके बाद हम देखेंगे auto sheet में कौन-सी बत्ती हो रही है। अगर auto switch में time delay वाली बत्ती हो रही है तो हमारा input connection सही है। अगर auto switch में faulty supply वाली बत्ती हो रही है तो हमारा input connection गलत है तो उसे सही करने के लिए input connection में से लाल और पीले तार को उलट सुलट करेंगे। बम motor को connection कर देंगे उसमें आपको ध्यान देना है की aluminium cable का use नहीं करना है। और connection कहीं भी loose नहीं रखना है वरना जलने का problem रहेगा। 

अब हम power supply को on करेंगे अब हमें एक minute राह देखनी  auto seat में हरी बत्ती होगी और बाहर दरवाजे पर भी हरी बत्ती होगी। बाद में हम panel को on करेंगे। इसके पहले हम auto switch का यह button के बारे में जान लेते हैं।  किसान मित्रों आपको अगर अपनी motor को automatic चालू करना है तो आप यह button को auto में रखिए।  अगर आपको manually push button से चालू बंद करना है तो आप यह switch को SPV में रखिए।  आपको यह switch को नीचे बायपास नहीं करना है वरना आपकी मोटर जलने का खतरा रहेगा। अब हमारी बाहर हरी बत्ती हो चुकी है तो हम मोटर को on करेंगे।  अगर आपकी motor उलटी घूमती है तो आपको motor supply के जो connection है वही से दो तार को घुमाना है।  अगर आप main supply से तार घुमाएंगे तो आपका panel चालू नहीं होगा।  किसान मित्रों यह overload relay है जो हमारी मोटर का एप जाता है तब हमारी मोटर supply को बंद कर देता है और हमारी मोटर जलने से बच जाती है। किसान मित्रों आप यहाँ से रिले का MPS set कर सकते हो। तो आपकी motor जितना MPL ले रही है उससे आपको MPS set करना है।  किसान मित्रों ऐसे ही अधिक वीडियो देखने के लिए हमारे चैनल को लाइक, शेयर एंड सब्स्क्राइब करें। 

Share This News

Comment

Do you want to get our quality service for your business?