नमस्कार किसान मित्रों मैं किरण पंचाल अम्बिका इलेक्ट्रिक चैनल में आपका हार्दिक स्वागत करता हूँ। आज हम देखेंगे अम्बिका कंपनी का a m u g twenty जो बोरवेल पे कैसे install करते है। पैनल का setting three phase power में होगा single phase power में नहीं होगा। पहले हम panel के input तीन तारों को लगा देंगे।
अब हम panel में power देंगे। Voltage तीनों phase में same ही आना चाहिए। अगर voltage में दिक्कत है तो ये panel on नहीं होगा। आपको ये button को on ही रखना है, off नहीं करना है। अगर आप ये button को off रखेंगे तो हमारा panel चालू नहीं होगा। अब हम panel में auto switch में देखेंगे। अगर हमारे ग्रीन बत्ती कंटिन्यू चालू रहती है तो हमारा इनपुट कनेक्शन सही है। अगर हमारी ग्रीन बत्ती बार बार चालू बंद हो रही है तो हमारा input connection सही नहीं है उसे सही करने के लिए हमको input connection connection में से दो तार को उलट सुलट करना है। तो हम यहाँ से दो तारों को उलटपलट करेंगे। उसके बाद हम power supply को on करेंगे। एक मिनट से लेके पाँच minute तक राह देखनी इतनी देर के लिए हम auto switch का setting देख लेते हैं। auto switch में दो red color के knob दिए है हम पहले वाले knob के बारे में देखते है उसमें। रीडिंग छह सेकंड ऐसी लेके तीस सेकंड है यहाँ ऐसी आप स्टार डेल्टा टाइम सेटिंग कर सकते हो जो आप अपने मोटर के हिसाब ऐसी सेट करना है। मिनिमम छह सेकंड रखना है। दूसरा वाला नोब है वह आधे मिनट ऐसी लेकर पाँच मिनट तक है। वह नॉब Day time के लिए है जिसमें आपको अपने panel में three phase power आने के बाद कितनी minute के बाद आपको अपनी motor चालू करना है वह आप यहाँ से setting कर सकते हो। अभी हमने आधा minute setting किया है। अगर आपको motor को automatic चालू करना है तो आप यह button को auto में रखिए। अगर आपको manually on off करना है तो आप इस बटन को बीच में रखिए। आपको ये button को bypass नहीं करना है वरना motor डलने का खतरा भी रहता है। अब हम panel को एक बार on off करके check कर लेंगे की सही से work कर रहा है या नहीं कर रहा है।
अब हम पॉवर करके मोटर के कनेक्शन कर देंगे। उसमे आपको ध्यान देना है की Aluminium cable का नहीं करना है और तार को loose भी नहीं रखना है।
अब हम पॉवर को ऑन करके एक मिनट राह देखेंगे। बाद में पैनल को ऑन करेंगे। अगर हमारी motor उलटी घूमती है तो हमको नीचे से दो phase को उलट सुलट करना है। उसके लिए हमें दोनों connector में दो दो तार change करने
अब हम रिले का शेर करेंगे। यहाँ से आप relay को कम कर सकते हो अपनी motor जितना MPL ले रही है उससे आपको दस MPL रखना है। अब हमारा panel का पूरा setting हो गया है तो ऐसे ही अधिक video देखने के लिए हमारे channel को like share and subscribe करो।
Share This News