नमस्कार किसान मित्रों मैं किरण पंचाल अंबिका electric channel में आपका हार्दिक स्वागत करता हूँ। आज हम अम्बिका company का three phase सात HP smart digital panel के बारे में जानेंगे और उसे borewell पे कैसे install करते है वह सीखेंगे। किसान मित्रों यही range में तीन HP पाँच HP और सात HP के। panel आते हैं तो ये सभी panel का installation same ही रहेगा। किसान मित्रों यह panel की बात करे तो यहाँ दरवाजे पर company ने बहुत ही quality का एक smart digital meter दिया है। जिसमे दो display है, जिसमें तीनो phase का va और ampere step by step दिखाता है। उसके साथ में company ने on off push button भी दिए है। किसान मित्रों पैनल का दरवाजा खोलेंगे तो हमें low voltage में आसानी से काम कर सके वैसा contractor company ने दिया है। किसान को connection लगाने में आसानी रहे और उसे जलने का problem ना आए। इसलिए company ने साठ ampere के दो connector भी दिए है। किसान मित्रों अब हम borewell पर panel को install कैसे करते है?
वह सीखेंगे तो video के अंत तक बने रहे।
किसान में थ्री फेज पॉवर में ही होगा। सिंगल फेज पॉवर में नहीं होगा। पहले हम पॉवर सप्लाई को करेंगे और उसके बाद हम main supply लिख वहाँ पर हम input कनेक्शन करेंगे। power supply को on करेंगे। अगर ampere वाले display में SPP लिखा हुआ आता है तो उसका मतलब है की हमारा input connection गलत है। इनपुट कनेक्शन को सही करने के लिए हम पहले दो तार को आपस में उलट सुलट कर देंगे। अब हम motor के connection कर देंगे। उसके लिए आपको ध्यान देना है की aluminium cable का use नहीं करना है। और connection कहीं भी loose नहीं रखना है, वरना जलने का problem रहेगा। उसके बाद हम फिर से power को on करेंगे और motor को एक बार चालू करके देख लेंगे। मोटर चालू हुई की नहीं वह देखने के लिए यहाँ मीटर पर green light होगी। अगर आपकी motor उलटी घूमती है तो आपको motor supply से जो connection है वही से तार घुमाना है। अगर आप main supply से तार घुमाओगे तो आपका panel on नहीं होगा। अब मोटर को चालू करेंगे और आपको देख लेना है की आपकी motor कितना MPL ले रही है। अब motor का load set करेंगे। मोटर का लोड सेट करने के लिए यह से बटन को तीन सेकंड के लिए दबा के रखेंगे। डिस्प्ले आरोप ओए लिखा हुआ आएगा जहाँ आपको overload set करना है। आपकी मोटर जितना लोड ले रही है उससे आपको पाँच ऐसी दस एप से करना है। उसके बाद फिर से हम से बटन को दबाएंगे। तब हमें display पर DR Y लिखा हुआ दिखेगा। उसका मतलब है dry run जहाँ आपको under load set करना है। आपकी motor जितना load ले रही है उससे आपको पाँच से दस ampere कम set करना है। अगर आपको यह setting नहीं आता है, तो आप यह auto set का button पाँच second के लिए दबा के रखेंगे तो अपने motor के हिसाब से overload और under load अपने आप set हो जाएंगे। अगर आपकी motor overload हो जाती है तो आप यहाँ से reset कर सकते हो। अगर आप motor को automatic चालू करना चाहते हो तो यह switch को auto में रखिये, अगर आपको automatic चालू नहीं करना है तो आप यह switch को SPV में रखिए। ये switch को आपको bypass नहीं करना है वरना आपकी मोटर जलने का खतरा रहेगा। यह panel के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप company के helpline number पर call कर सकते हो। किसान मित्रों ऐसे ही अधिक video देखने के लिए हमारे channel को like, share and subscribe करे।
Share This News