नमस्कार किसान मित्रों मैं किरण पंचाल अम्बिका इलेक्ट्रिक चैनल में आपका हार्दिक स्वागत करता हूँ। आज हम अम्बिका कंपनी का थ्री पेज स्मार्ट डिजिटल स्टार डेल्टा पैनल को बोरवेल आरोप कैसे इंस्टॉल करते हैं वह सीखेंगे। किसान मित्रों यह पैनल में दस ए पी से लेके चालीस ए फी तक की रेंज आती है तो ये सभी पैनल का इंस्टालेशन सेम ही रहेगा। किसान मित्रों अब हम बोरवेल आरोप पैनल को कैसे इंस्टॉल करते हैं वह सीखेंगे तो वीडियो के अंत तक बने रहे।
किसान मित्रों यह पैनल का setting three phase power में ही होगा single phase power में नहीं होगा। पहले हम power supply को off करेंगे और, उसके बाद जहाँ आरोप मेन सप्लाई लिखा हुआ है वहाँ आरोप हम इनपुट कनेक्शन करेंगे।
अब हम power supply को on करेंगे। अगर controller की ampere वाले display में O double ए लिखा हुआ आता है तो उसका मतलब। है की आपका इनपुट कनेक्शन सही है। अगर ampere वाले display में SPP लिखा हुआ आता है तो उसका मतलब है कि आपका input connection गलत है। इनपुट कनेक्शन को सही करने के लिए मेन सप्लाई ऐसी पहले दो तारों को आपस में उलट सुलट करेंगे। अब हम मोटर के connection कर देंगे। उसके लिए आपको ध्यान देना है की एल्युमिनियम केबल का नहीं करना है और कनेक्शन कहीं भी लूज नहीं रखना है।
उसके बाद हम फिर से power supply को on करेंगे। अब हम मोटर को एक बार चालू करेंगे। मोटर चालू हुई की नहीं वह देखने के लिए यहाँ मीटर में ग्रीन लाइट होगी। यहाँ एपयर वाले डिस्प्ले आरोप का एपियर दिखाएगा। अगर मोटर का एपियर बहुत ज्यादा आ रहा है और पानी बाहर नहीं आ रहा है तो उसका मतलब है की आपकी मोटर गलत दिशा में घूम रही है। उसे सही करने के लिए हम मोटर सप्लाई ऐसी जो कनेक्शन है वही ऐसी दो फेज को घुमाना है मतलब टोटल छह तार को उलट सुलट करेंगे। अगर आप main सप्लाई से तार को घुमाएंगे तो आपका पैनल चालू नहीं होगा। अब हम power supply को on करेंगे। मोटर को चालू करके देख लेंगे की हमारी मोटर कितना एम। पी। एल ले रही है। अब हम मोटर का लोड सेट करेंगे। मोटर का लोड सेट करने के लिए आपको यह सेट बटन को तीन सेकंड के लिए दबा के रखना है। display पर ओए लिखा हुआ आएगा जहाँ आपको overload set करना है। आपकी मोटर जितना लोड ले रही है उससे बीस फीसदी ज्यादा सेट करना है। अगर आपकी मोटर पचीस एम। पी। आर ले रही है तो आप वहाँ आरोप तीस ऐसी पैतीस एपीआर तक सेट कर सकते हो। अगर सेट किए एपयर ऐसी ज्यादा एपीआर जायेंगे तो हमारा पैनल मोटर को बंद कर कर देगा। उसके बाद फिर से सेट बटन को दबाएंगे। डिस्प्ले आरोप डी आर व लिखा हुआ दिखेगा। उसका मतलब है ड्राई रन। यहाँ आपको अंडर लोड सेट करना है। आपकी मोटर जितना लोड ले रही है उससे बीस फीसदी कम सेट करना है। अगर आपकी मोटर पचीस एम। पी। ले रही है तो आपको यहाँ आरोप पंद्रह ऐसी बीस एमपीआर सेट करना है। अगर सेठ किए एपियर से कम ए पियर जायेंगे तो हमारा पैनल मोटर को बंद कर देगा। अगर आपको यह setting करना नहीं आता है तो आप मोटर को चालू करेंगे और पानी बाहर आ जाने के बाद आप यह ऑटो से वाला बटन को पांच सेकंड के लिए दबा कर रखेंगे। तो मोटर के हिसाब ऐसी वह ओवरलोड और अंडरलोड अपने आप सेट हो जायेगा अगर आपकी motor overload हो जाती है तो यह बट से आप reset कर सकते हो। अगर आप motor को automatic चालू करना चाहते हो तो यह switch को आप auto में रखिए। अगर आपको automatic चालू नहीं करना है तो आप यह switch को SPP में रखिए। ये switch को आप bypass में नहीं रखना है। वरना मोटर जलने का खतरा रहेगा। यह पैनल के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हो। किसान मित्रों ऐसे ही अधिक वीडियो देखने के लिए हमारे channel को like, share and subscribe करें..... thank you for support
Share This News